एक कंजूस जिससे भगवान भी हार गए | एक कंजूस की रोचक कहानी | hindi kahaniya

 एक कंजूस जिससे भगवान भी हार गए | एक कंजूस की रोचक कहानी | hindi kahaniya

 

एक कंजूस जिससे भगवान भी हार गए एक समय की बात है एक बहुत ही कंजूस व्यक्ति था उस व्यक्ति का नाम दान चंद था उसके पास धन तो बहुत था परंतु उसने कभी किसी को दान नहीं किया था उसने प्रण ले रखा था कि जीवन में कभी किसी को कुछ भी दान नहीं करना है उसके घर से कुछ किलोमीटर दूर गंगा नदी बहती थी परंतु वह कभी गंगा स्नान करने नहीं गया क्योंकि गंगा स्नान करने के बाद पंडे पुजारियों को कुछ दान दक्षिणा देनी होती है गंगा स्नान के बाद दान करना पड़ेगा इसी डर से वह कभी गंगा स्नान करने ही नहीं गया उसकी पत्नी उसे दान पुण्य करने के लिए
(00:43) कहती थी परंतु वह कहता था इतनी बड़ी दुनिया में हमारा छोटा सा दान करने से क्या होगा एक दिन उसकी पत्नी ने कहा अब तो आपका बुढ़ापा आ गया अब दान पुण्य तो कुछ करते नहीं कम से कम एक बार जाकर गंगा स्नान ही कर आओ पत्नी की बात मानकर उसने गंगा स्नान करने की हामी भरी उसके घर से गंगा नदी 12 किलोमीटर दूर थी रास्ते में कहीं पैसा खर्च ना हो जाए इसलिए वह 12 किलोमीटर पैदल ही चला गया जब दानच गंगा नदी के किनारे पहुंचा तो उसको लगा कि घाट पर जाएंगे तो पंडित दान दक्षिणा मांगेंगे इसलिए वह स्नान करने मुर्दा घाट चला गया मुर्दा घाट बिल्कुल सुनसान था उसने
(01:26) इधर-उधर देखा दूर-दूर तक कोई नहीं था उसने ने जल्दी से गंगा जी में एक डुबकी लगाई भगवान जो घट घट के वासी हैं वह उसे यह सब करता देख रहे थे भगवान को एक मजाक सूझी भगवान वहां पर एक पंडित का रूप बनाकर प्रकट हो गए जैसे ही दानच डुबकी लगाकर बाहर निकला पंडित रूपी भगवान बोले यजमान की जय हो पंडित को देखते ही दानच कांप गया वह बोला यह तो हद हो गई यह पंडा तो मुर्दा घाट पर भी आ गया पंडित ने ने बताया कि मैं एक संतोषी ब्राह्मण हूं और एकांत में यहां मुर्दा घाट पर ही पड़ा रहता हूं यहां पर कभी-कभी आपके जैसा कोई यजमान आ जाता है और
(02:10) मेरा साल भर का इंतजाम इकट्ठे ही कर देता है आज आप आए हैं आपको मेरा एक वर्ष का इंतजाम करना है दान चंद बोला मैं इतना दान नहीं कर सकता पंडित बोला दान तो अपनी श्रद्धा के ऊपर होता है इसलिए आप छह महीनों का इंतजाम कर दो दानच बोला मैं छ महीनों का इंतजाम भी नहीं कर सकता पंडित बोला तो तीन महीने दान चंद बोला नहीं पंडित बोले एक महीने का ही कर दो दानच बोला मैं एक महीने का तो क्या मैं एक दिन का भी इंतजाम नहीं कर सकता अब पंडित ने कहा आपको कुछ ना कुछ तो दान करना ही पड़ेगा नहीं तो हम आपको जल से निकलने नहीं देंगे थक हार कर दान चंद बोला एक आने का
(02:55) दान करूंगा वह भी उधार मेरे पास अभी तो कुछ नहीं है इसलिए मेरे घर कर एक आना ले जाना पंडित ने दान चंद को एक आना दान करने का संकल्प दिलवा दिया दान चंद ने सोचा मेरा घर तो यहां से 12 किलोमीटर दूर है यह पंडित एक आने के लिए इतनी दूर थोड़ी आएगा इसलिए वह संकल्प लेकर अपने घर आ गया घर पहुंचते पहुंचते शाम हो गई थी वह इतनी दूर चलकर आया था इसलिए थक गया था वह सोने ही जा रहा था तभी उसके दरवाजे पर उस पंडित ने दस्तक दी पंडित बोले यजमान की जय हो दानच की पत्नी ने दरवाजा खोला वह पंडित को देखकर लौटी और दानच से पूछा क्या किसी पंडित को कुछ देने की कह कर आए हो दान चंद
(03:42) बोला हां मैंने एक पंडा को एक आना देने का संकल्प लिया है पत्नी बोली वह पंडित जी अपना एक आना लेने दरवाजे पर खड़े हैं दानच ने सोचा वह पंडित एक आने के लिए इतनी दूर आ गया दानच ने पत्नी से कहा जाकर उस पंडित से कह दो कि यजमान बीमार है इसलिए तीन चार दिन बाद आए पत्नी बोली एक आने की ही तो बात है देख क्यों नहीं देते दानच बोला मैं किसी को कुछ नहीं देने वाला जाकर उससे कह दो कि यजमान बीमार है इसलिए कुछ दिन बाद आए पत्नी ने दुखी जैसा मुंह बनाया और पंडित से बोली महाराज मेरे पति आज इतनी दूर पैदल चलकर गए थे इसलिए वे बहुत थक गए
(04:27) हैं और बीमार है इसलिए आप तीन चार दिन बाद दना पंडित बोला धन मिले या ना मिले लेकिन वे हमारे यजमान है यजमान बीमार है और पंडा चला जाए ऐसा नहीं हो सकता जब तक वह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक हम यही रहेंगे हमारा यहां रहने का इंतजाम कर दो हम यहीं पर प्रसाद बनाएंगे और यहीं पर भजन करेंगे और यहीं पर प्रसाद ग्रहण करेंगे पत्नी लौटकर गई और उसने दानच को सारी बात बताई कि वह पंडित कह रहा है जब जब तक आप ठीक नहीं हो जाते वह यही रहेंगे पत्नी बोली इससे तो अच्छा उन्हें एक आना देकर रवाना करो दान चंद बोला एक आना क्या ऐसे ही आता है मैं

 

एक कंजूस जिससे भगवान भी हार गए | एक कंजूस की रोचक कहानी | hindi kahaniya

 

उस पंडित को कुछ नहीं देने वाला तुम जाकर उस पंडित से कह दो कि यजमान मर गए ध्यानचंद को योग का अभ्यास था इसलिए वह सांस रोक कर पड़ गया पत्नी गई और उसने रोकर पंडित से कहा कि वो मर गए अब तो जाओ पंडित बोले अरे राम राम यजमान चला गया जब तक उसका अंतिम संस्कार ना हो जाए तब तक हम कैसे जा सकते हैं पंडित जी बोले तुम महिला कहां-कहां भटकती फिरो गी हम सारे गांव में यजमान के मरने की खबर किए देते हैं पंडित जी सारे गांव में खबर दे आई कि दानच जी मर गए सारा गांव दानच के घर इकट्ठा हो गया लेकिन दानच ऐसा विचित्र आदमी एक आना बचाने के लिए सांस रोके पड़ा था गांव के लोगों
(05:59) ने न चंद को मुर्दा समझ के बांध लिया अब उसकी पत्नी सच में रोने लगी और रो-रो कर बोली यह मरे नहीं है गांव वाले बोले बहन यह तो तुम्हारा मोह है जाने वाला तो गया इसलिए धीरज रखो पत्नी बोली अरे किस बात का धीरज रखूं यह मरे ही नहीं है गांव वाले दान चंद को बांधकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए पत्नी बेचारी रोती रह गई लेकिन वह विचित्र आदमी इतना सब कुछ होने के बाद सांसे रोके पड़ा था सबके साथ पंडित बने भगवान भी उनके पीछे पीछे चल दिए भगवान ने सोचा हद हो गई हम कहीं नहीं हारे पर आज तो इस दानच से हम भी हार गए ऐसा गजब का विचित्र आदमी हमने कहीं नहीं देखा एक आना
(06:47) बचाने के लिए यह आदमी बिना मरे मरा पड़ा है और चला जा रहा है जब दानच को लकड़ियों पर रख दिया गया और केवल अग्नि लग्नी ही शेष थी तब पंडित रूपी भगवान बोले कि यह हमारे यजमान थे हम इनकी मुक्ति के लिए इनके कान में कुछ मंत्र बोलेंगे भगवान उसके कान के पास मुंह लेकर गए और बोले मैं भगवान विष्णु हूं मैं वैकुंठ से तुमसे नाता जोड़ने आया हूं दान चंद ने जैसे ही सुना कि भगवान बोल रहे हैं उसने धीरे-धीरे आंखें खोली लेकिन जैसे ही उसने देखा कि यह तो पंडित है उसने फिर से आंखें बंद कर ली भगवान बोले हम हार गए हम तुमसे कुछ नहीं लेंगे तुम ही हमसे कुछ मांग लो दान छंद
(07:33) धीरे से बोला वही आना छोड़ दो बस पंडित रूपी भगवान तथास्तु कहकर वहां से चले गए और दान चंद आंखें खोलकर उठ बैठा दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताएं वीडियो पसंद आया हो तो लाइक करें और ऐसी ही और भी बहुत सारी कहानियों कथाओं एवं जानकारियों को सुनने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद सब्सक्राइब टू अद्भुत कहानियां नई कहानियां हर दिन

Leave a Comment