गणेश जी की व्रत कथा बुधवार – गरीब के घर पहुंचे गणेश
रोहन और सोहन दो भाई एक साथ अपने अपने पत्नी और एक मां के साथ छोटे से घर में रहा करता था। रोहन और सोहन के पास पिता का दिया हुआ एक कपड़े की दुकान था। जिसमें दोनों मेहनत करके अपना रोजी-रोटी सता घर का पालन पोषण किया करता था।
एक रोहन और सोहन की मां कहती है कि मेरा तबीयत बहुत खराब लग रहा है मेरी बचने की कोई ज्यादा उम्मीद नहीं है। चलो मेरे जीते जी तुम लोगों में मैं अपना सारा सामान दो भागों में बांट देती हूं। ताकि आगे आने वाले दिनों में तुम दोनों भाइयों का बटवारा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।
तुम्हें रोहन कहता है कि तुम ठीक कह रही हो मां बटवारा तो पहले ही हो जाना चाहिए रावण आपके जाने के बाद बंटवारा होने में काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है। उसके बाद सोहन कहता है कि पिताजी जब जा रहे थे इस दुनिया से तो उन्होंने दुकान की पूरी पूंजी बर्बाद कर दिया था।
मैंने दुकान में जाकर अच्छे से अच्छे और सामान खरीदा अपना पैसा लगाया और दुकान को फिर से पहले जैसा बना दिया हूं। दुकान में जितना भी सामान है जितना भी काम है सब मेरे बदौलत ही दिख रही है ऐसे में रोहन का दुकान में कोई भी हिस्सा नहीं हो सकता है।
मतलब की बड़ा भाई सोहन छोटे भाई रोहन को अपनी दुकान अथवा अपनी जायदाद में किसी भी प्रकार का हिस्सा लेने के लिए मना कर रहा था। फिर उसके बाद उसकी मां कहती है कि ऐसा कैसे हो सकता है दुकान पर हो तुम दोनों काम करते हो एक साथ फिर तुम मुझे उस में से हिस्सा क्यों नहीं देना चाहते हो।
उसके बाद उसकी मां कहती है कि जल्दी से इसका हिस्सा का बंटवारा करो। कितना कुछ कहने के बावजूद भी उसका बड़ा भाई सोहन हिस्सा देने से मना करता है। उसकी पत्नी कहती है कि हम इस घर में ना तो आप रह सकते हैं और ना ही रोहन रह सकता है।
क्योंकि इस घर को बचाने बढ़ाने में मेरे पति का पूरा हाथ है और अब मैं किसी को भी कोई हिस्सा नहीं देने वाली हो। यह सुनकर रोहन और उसकी मां दोनों निराश हो जाती है और अपना दूसरा पता ढूंढने के लिए निकलने का प्रबंध करने लगती है।
जाते जाते रोहन और सोहन की मां कहती है कि मुझे तुम्हारे घर से कुछ भी नहीं चाहिए बस मेरा जो एक श्री गणेश की मूर्ति रखी हुई है मंदिर में वह मुझे चाहिए। सोहन की पत्नी कहती है कि ठीक है इस मासी को ले जा सकते हैं वैसे भी मेरे पास मूर्ति पूजा करने के लिए तथा किसी भी भगवान की पूजा करने के लिए समय नहीं है।
श्री गणेश की मूर्ति लेकर रोहन और उसकी मां अपनी पत्नी के साथ बाहर निकल जाता है और कहीं दूर इलाके में चलता रहता है। कुछ दूर पहुंचने के बाद वह एक पेड़ के नीचे बैठ जाता है। तीनों वहीं पर आराम करने लगता है।
जैसे ही तीनों बैठकर पेड़ के नीचे आराम कर रहा था उस गांव का मुखिया वहां आता है और श्री गणेश जी को देखकर प्रसन्न हो जाता है। मुखिया कहता है कि क्या आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत है। मैंने तो आपको इस गांव में पहली बार देखा हूं क्या आप कहीं सफर कर रहे हैं।
तभी रोहन की मां अपने हालात का पूरा पूरा बात पूछ मुखिया को बताता है। फिर मुखिया कहता है कि किसी प्रकार की कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं है। मेरे गांव में मेरा एक जमीन है वहां मेरा काम चलता है और वहां मेरा एक झोपड़ी भी है। तुम लोगों को अगर दिक्कत ना हो तो तुम लोग वहां जाकर अपनी मर्जी से रह सकते हो। साथ ही तुम लोग वहां पर काम करना और मैं उसे बदले में तुम्हारी मजदूरी दे दिया करूंगा जैसे तुम्हारे परिवार का पालन पोषण भी हो जाएगा अच्छे से।
वही झोपड़ी में सभी तीनों लोग मिलकर रहने लगते हैं। रोहन रोजाना मुखिया के खेत में काम करने के लिए जाता था और काम करके आने पर मुखिया के तरफ से मिलने वाला धान के घर से उन्होंने अपने पास पोषण में किया करता था।
काफी दिन बीत जाने के बाद उसके घर के बाहर एक औरत और उसका बेटा आता है और कहता है कि मां जी मेरा बेटा खीर खाने को खोज रहा है। लेकिन मेरा बेटा चाहता है कि वह उसके दादी के हाथ से खाना खाए। मेरी तो कोई सांस नहीं है इसी कारण से मैं आपके पास आया हूं क्या आप मेरे बेटे के लिए खीर बना सकते हैं।
उसके बाद भगवान की मां कहती है कि क्यों नहीं बनाऊंगी मैं तो अभी खीर बनाती हूं। तभी वो लड़का कहता है कि मुझे अभी खेल नहीं खानी है बुधवार के दिन में आऊंगा और खीर खा लूंगा आप खीर बनाकर रखिएगा और जब तक मैं ना खा लूंगा आप भी कुछ मत खाइए गा।
बुधवार को रोहन की मां खीर बनाती है और उसी लड़के का इंतजार करने लगती है। लड़के का इंतजार करते करते शाम हो जाता है। रोहन की मां भी उस वक्त तक कुछ नहीं खाती है। जब शाम हो जाती है तो रोहन कहता है कि मां लगता है वह लड़का भूल गया है आने के लिए। आपको भूख लगी होगी आप अपना खाना खा लीजिए।
रोहन की मां खाना खाने के लिए जैसे ही बैठती है वह लड़का दरवाजे पर ही आ जाता है। वह लड़का आता है और कहता है कि आपने बिना मुझे खिलाए आप खाने के लिए बैठ गए हैं। तभी रोहन की मां कहती है कि मैं आपका दिन भर से इंतजार कर रही हूं। दिन भर से कुछ भी नहीं खाई हो।
तभी रोहन की मां जल्दी से उस लड़के को बुलाती है और कहती है कि पहले तुम खा लो उसके बाद हम खाएंगे। उसके बाद वो दोनों मिलकर खाना खाती है। लड़के को खाना बहुत ज्यादा पसंद आता है। वह लड़का कहता है कि आज के बाद में रोजाना ही आपके घर पर आऊंगा खीर खाने के लिए।
जिस तरह से आज आपने मेरे लिए खीर बनाई है और सुबह से कुछ भी नहीं खाई है। आपको इसी तरह से हर बुधवार को करनी होगी। क्या आप मेरे लिए इतना कर सकते हैं लड़का कहता है। उसके बाद रोहन की मां कहती है मैं जरूर करूंगी।
इसी तरह से लगातार कुछ दिन चलने के बाद एक बुधवार को वह लड़का नहीं आ पाया था। रोहन की मां दिन भर इंतजार करके भूखा है सो गए थे। उसके बाद सोने के बाद उसके सपने में वह लड़का आता है और कहता है कि आपने आज बिना कुछ खाए सो गए हैं। तभी वह औरत कहती है कि मैं तो आपका इंतजार कर रहे थे आप नहीं आए तो मैं सो गई थी।
फिर उसके बाद वाला लड़का तुरंत ही भगवान गणेश के रूप में बन जाता है और प्रकट हो जाता है। भगवान गणेश बनने के बाद वह कहते हैं कि मैं तो तुम्हारी परीक्षा ले रहा था तुम इस परीक्षा में बिल्कुल सफल हो गए हो।
सुबह जब रोहन की मां उठती है तो देखती है कि जिस बड़ी बर्तन में बूढ़ी अम्मा ने खीर बनाई थी उस बर्तन में सोने चांदी हीरा मोती से भरा हुआ मिला। उसके बाद उस पैसे से उसके बेटे रोहन दें अपने लिए घर बनवाए मकान खरीदा बहुत सारी जमीनें खरीदी और फिर अपना बिजनेस करने लगा था।
एक दिन रोहन का बड़ा भाई सोहन आता है और कहता है कि मैं तो बर्बाद हो गया हूं श्री गणेश जी के जाने के बाद मेरे घर पर कोई कृपा नहीं हो रही थी। मेरी दुकान में चोरी हो गई थी दुकान का कर्ज देने के चक्कर में है घर भी बिक गया है अब मेरे रहने के लायक जगह नहीं बची है।
लेकिन उसकी मां वहां रहने से इंकार कर देती है फिर भी रोहन कहता है कि ठीक है आप यही रहिए। उसके बाद रोहन उसके मार्केट में लगे पैसों को भी सही कर देता है और बिकाऊ घर भी खरीद लेता है। अब सो परिवार भगवान गणेश जी की महिमा से प्रेरित होकर और उसके आशीर्वाद से एक साथ मिलकर रहने लगते हैं।
5. गणेश जी और तीन बुढ़िया – गणेश जी की कहानी
एक बूढ़ी अम्मा अपनी तीनों बेटे के साथ तथा उसकी पत्नी के साथ एक घर में रहा करती थी। बूढ़ी अम्मा की उम्र काफी ज्यादा हो गई थी जिस कारण से वह काफी ज्यादा बीमार रहती थी और चलने फिरने में उसे दिक्कत भी होती थी। वह बूढ़ी अम्मा हमेशा श्री गणेश जी की पूजा आराधना करने में लगे हुए रहते थे। बूढ़ी अम्मा का मानना था कि उसे मरने से पहले श्री गणेश भगवान जी का दर्शन हो जाए।
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के दर्शन के कारण वह बहुत सारे मंदिरों में जाया करते थे। और वहां पूजा आराधना किया करते थे। एक दिन बूढ़ी अम्मा भगवान श्री गणेश के मंदिर में जाती है और पूजा करती है। तभी पीछे से एक पुजारी आता है और कहता है कि अम्मा जी आप तो रोज भगवान श्री गणेश जी की पूजा करते हैं उसे दर्शन करना चाहते हैं।
यदि आप सही में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए। क्योंकि तीर्थ यात्रा पर देश-विदेश के बहुत सारे मंदिर भगवान श्री गणेश जी की बनाए गए हैं वहां दर्शन करके आपको कुछ लाभ मिल सकता है।
बूढ़ी अम्मा आती है अपने बेटे को कहती है कि मुझे तीर्थ यात्रा पर जाना है। तीनों बेटे मिलकर उनके टिकट पर अथवा जाने आने का सारा इंतजाम कर देता है। जाने के वक्त में सब कहने लगते हैं कि अम्मा अगर आपके साथ हम लोगों में से कोई और जाएगा तो आपको जाने आने में दिक्कत नहीं होगी।
अभी वह बूढ़ी अम्मा कहती है कि कोई बात नहीं है मैं अकेले ही चल दूंगी। तभी फिर उसे छोड़ने के लिए का बेटा बस स्टैंड में जाती है और बूढ़ी अम्मा तीर्थ यात्रा पर निकल जाती है। आपको बताना चाहिए वह तीर्थ यात्रा पर गई काफी दिन हो गए थे।
जब वह एक स्थान पर पहुंचे तो वहां बारिश हो रहे थे। बूढ़ी अम्मा सोचे कि आज की रात यहीं पर धर्मशाला में रुकेंगे। वहां पहले से मौजूद और भी दो स्त्री आराम कर रहे थे जो तीर्थ यात्रा के लिए ही आई थी। उसी के साथ बूढ़ी अम्मा भी आराम करने लगे थे। जब रात बहुत ज्यादा हो गए थे तो ठंडी बढ़ने लगे थे और तीनों कहने लगे थे कि अब तो चादर निकालना पड़ेगा।
तीनों अपनी-अपनी चादर को उड़कर जब सो रहे थे। तभी भगवान श्री गणेश उसकी जांच परख करने के लिए एक भिखारी बारिश में भीगा हुआ आता है और कहता है कि मुझे बहुत ज्यादा ठंड लग रही है किसी के पास कोई चादर हो तो मुझे दे दीजिए है। यह सुनकर दोनों स्त्री जो पहले से आए हुए थे वह और भी ज्यादा सो जाती है ताकि उसे ज्यादा देना ना पड़े। लेकिन बूढ़ी अम्मा उस भिखारी के पास जाती है और वह अपना चदर दे देती है कहती है कि मेरे पास स्वेटर है मैं पहनकर कर रहा था गुजार लूंगी।
फिर वह भिखारी उसके सामने भगवान श्री गणेश के रूप में प्रकट हो जाते हैं। भगवान श्री गणेश कहते हैं कि मैं तो तुम सभी परीक्षा ले रहा था। तुम सभी लोग परीक्षा में सफल हो गए हो नहीं। केवल तुम ही मेरी इस परीक्षा में पास हुए हो बोलो तुम्हें क्या चाहिए। तभी वह पुलिया कहती है कि मुझे आपके चरणों में स्थान चाहिए मैं आपके लिए मोक्ष पाना चाहती हूं।
सिर्फ रसगुल्ले क्या तमाशा सहित त्याग देती है भगवान श्री गणेश के आदेश पर भगवान ऊपर से एक रात बुलाते हैं और दोनों साथ में स्वर्गीय के लिए रवाना हो जाते हैं। दोनों स्त्री उठने के बाद देखती है कि बुढ़िया मां की जान जा चुकी है वह उठाने का प्रयास करती है लेकिन नहीं उठती है।
उधर बुढ़िया मां के तीनों बेटों के इसके बारे में जानकारी होती है वह आते हैं और अपनी मां का शरीर का अंतिम संस्कार करते हैं। फिर वह अपने घर चले जाते हैं क्योंकि उन्हें पता था कि जिस चीज के लिए मेरी मां परेशान हो रही थी भगवान श्री गणेश जी के दर्शन के लिए वह उसे हो गया है।
6. विघ्नहर्ता गणेश जी की कहानी
एक गांव में राजेश नाम का व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ एक छोटी सी घर में रहा करता था। उसके पास बहुत सारे गाय और भैंस थे। वह दूध का एक बहुत बड़ा व्यापारी था। क्योंकि उसके पास बहुत मात्रा में गाय और भैंस की जिसका दूध निकालकर वह प्रतिदिन दुकान अथवा घर में देकर अपना घर का पालन पोषण किया करता था।
एक दिन की बात है राजेश कहीं जा रहा था दूध देने के लिए अपनी साइकिल पर। जैसे ही राजेश रोड पर निकला और वहां पर एक बहुत पुराना मोड़ था और रास्ता भी गड्ढा जैसा था।
साइकिल में बांधा दूध एक तरफ ही चुका था क्योंकि दूसरी तरफ दूध नहीं था। इसी कारण से जैसे वह रोड पर जाना चाहा उसे ही वह गिर गया था। जैसे ही राजेश गिरता है उसके पैर पर बहुत ज्यादा चोट लग जाता है और वह घायल हो जाता है।
उसके बाद जैसे तैसे राजेश उठकर अपने घर की तरफ चल पाता है। लेकिन उसे यह चिंता सताने लगती है कि अगले दिन से उसका दूध दुकान है तो वह किसी के घर में कौन पहुंचाएगा। क्योंकि गिरने की वजह से उसे बहुत ज्यादा छोटे आए थे इस कारण से वह लगता है कि कुछ दिन चल नहीं पाएगा।
ऐसे में राजेश को एक उपाय समझ में आया। वह अपने दोस्त संतोष को बुलाया और कहा कि मुझे किसी वजह से पैर में जख्म हो गया है इसी कारण से मैं गांव में दूध नहीं देने जा पाऊंगा। ऐसे में अगर तुम मेरी दोस्त को गांव में पहुंच जाओगे तो मैं तुम्हारे कार्य और मेहनत के बदले तुम्हारे मेहनत के लिए पैसे दे दूंगा।
लेकिन संतोष बहुत लालची किस्म का आदमी था वह वाला मुझे कुछ पैसे नहीं चाहिए बल्कि इतने पैसे तुम कम आओगे उससे ज्यादा मतलब कि आधा दूध का पैसा वही रखने वाला था। लेकिन दूध तो दूध होता है वह ज्यादा दिन नहीं रह पाता है खराब हो जाता है इसी कारण से राजेश बोला ठीक है मैं तुम्हें आधा तो उसका पैसा दे दूंगा।
अगले दिन से संतोष राजेश के घर से दूध लेकर गांव गांव बेचने के लिए तथा पहुंचाने के लिए जाया करता था। हुस्नार गांव में गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला था तथा इस त्यौहार में बहुत सारे दूध बहुत पहले से ही राजेश ही दिया करता था।
फिर उस साल गणेश चतुर्थी आने वाला था मंदिर के पुजारी ने राजेश को खबर भेज पाया कि इतना दूध इतना बजे पहुंचा देना। राजेश का पैर जख्मी होने के कारण वह नहीं जा पाया था। ऐसे में उन्होंने बिरजू को ही कहा कि जाओ गांव में जहां गणेश चतुर्थी हो रहा है वहां पर पूरा दूध पहुंचा दो।
लेकिन संतोष बहुत ज्यादा लालची किस्म का मनुष्य था वह आधा दूध निकालकर भेज दिया और आधा दूध में पानी मिलाकर मंदिर में जाकर पहुंचा दिया। उस दूर से खीर बनाया गया तो खीर में पहले जैसा स्वाद बिल्कुल भी नहीं था।
भगवान गणेश को भी वही खीर चढ़ाया गया साथ ही लोग प्रसाद के रूप में वही खीर खाया। लोगों को भी पहले जैसी खीर नहीं लगाता है। सभी लोग शिकायत करने लगा था। ऐसे में मंदिर के पुजारी और कुछ ग्रामीण मिलकर राजेश के घर आता है और उसे बहुत ज्यादा बोलता है कहता है कि आपने दूध इस बार बहुत ज्यादा खराब दिया था इस कारण से परसाद सही से नहीं बना।
फिर भी राजेश संतोष को कुछ नहीं कहता है जैसे जैसे वह सही हो जाता है और चलने फिरने के लायक हो जाता है तो वह अपने से अब दूध बेचने के लिए गांव जाता है। लेकिन कोई भी उसकी दूध लेने के लिए राजी नहीं होता है सभी लोग कहता है कि आपके दूध में तो आधा पानी मिला हुआ रहता है।
लोगों को ऐसी बात सुनकर राजेश को संतोष की सारी हरकतें समझ में आ गए थे। जब राजेश का एक भी दूध एक भी लीटर दूध नहीं देख पाया था। तो वह मायूस होकर एक पेड़ के नीचे बैठ गया था। उसके बाद वहां खेलता एक बहुत प्यारा सा बच्चा आता है।
वह बच्चा आता है थोड़ा जैसे कहता है कि अंकल आपके पास तो बहुत सारे दूध है क्या मेरे लिए दूध से खीर बना सकते हैं। कभी राजेश कहता है कि मेरा दोस्त वहां से कोई खरीदेगा ही नहीं चलो मैं खीर बनाकर ही सबको खिला देता हूं इस बच्चे की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी।
तभी राजेश घर जाता है और अपनी पत्नी को सभी दूध का खीर बनाने के लिए कहता है। जैसे ही खीर बनता है वह छोटा बच्चा वहां से गायब हो जाता है। अब राजेश उतनी ज्यादा खीर को क्या करेगा वह शाम होने तक एक बर्तन में ढक कर रख देता है। जब वह रात में उस बर्तन से खीर निकालने जाता है तो देखता है कि उसमें जितने सारे खीर थे वह सोना चांदी तथा जेवर में बदल गया था।
धीरे-धीरे राजेश बहुत ज्यादा अमीर हो गया था। लेकिन संतोष के घर बहुत ज्यादा दिक्कत आने लगी थी उसे घर में चोरी भी हो गई थी। अब तो उसे पास कुछ भी नहीं था हुआ मदद मांगने के लिए तथा अपना पछतावा करने के लिए राजेश के घर आता है। राजेश उसे मंदिर लेकर जाता है मंदिर के पुजारियों के पास दूध में पानी मिलाने की बात कबूल कर लेता है। फिर राजेश और संतोष मिलकर दोनों गणेश भगवान के पैरों में गिर जाते हैं और कहते हैं कि हमें माफ कर दीजिए।
गणेश जी की कहानी का निष्कर्ष
इस कहानी में हम लोगों ने गणेश जी के अनेक अनेक बातों के बारे में जानने को मिला है। यहां हम लोगों को भगवान श्री गणेश के बारे में अच्छी-अच्छी जानकारियां प्राप्त हुई है। Ganesh Ji Ki Kahani, विघ्नहर्ता की कहानी, गणपति बप्पा की कहानी, और विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के बारे में अच्छे-अच्छे कहानियों का पाठ किया है।
Ganesh ji ki kahani in Hindi | गणेश जी की छोटी सी कहानी | karva chauth ke Ganesh ji ki kahani
गणेश जी की छोटी सी कहानी | Ganesh ji ki kahani kheer wali | गणेश जी की कहानी खीर वाली | Ganesh ji ki kahani likhi hui | विनायक जी की कहानी | Ganesh ji ki kahani in Hindi Pdf.
उम्मीद है कि हमारी तरफ से लिखा गया यह लेख या कहानी भगवान श्री गणेश जी की कहानी, गणेश जी की व्रत कथा बुधवार, एकादशी गणेश जी की कहानी, गणेश जी की कहानी हिंदी में लिखी हुई
दादी मां गणेश जी की कथा | Ganesh ji ki kahani chauth ki | एकादशी गणेश जी की कहानी | Karwa chauth Ganesh ji ki kahani in Hindi | Shri Ganesh ji ki kahani | गणेश जी की व्रत कथा | Tulsi Ganesh ji ki kahani | Sakat Chauth Ganesh ji ki kahani.
आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। यदि यह कहानी आपको पसंद आई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQ for Ganesh Ji Ki Kahani
बाल गणेश को माता पार्वती ने क्या आदेश दिया था?
बाल गणेश को माता पार्वती जी के द्वारा उन्हें या वचन दिया गया था कि वह किसी को भी अंदर नहीं आने देगा।
दरवाजे पर कौन आया था गणेश के सामने?
जब माता पार्वती ने स्नान करने के लिए गई थी तभी बाल गणेश को वहां रखवाली के लिए गई। तभी वहां पर भगवान शिव हां आए थे।
भगवान शिव ने बाल गणेश के साथ क्या किया?
भगवान शिव को जो बाल गणेश अंदर नहीं जाने दे रहा था तब वह क्रोधित हो गया था और उसका सर काट दिया था।
बाल गणेश को भगवान शिव के द्वारा क्या वरदान मिला?
श्री गणेश जी को भगवान शिव के द्वारा यह वरदान मिला के जब भी कोई शुभ कार्य करेगा उससे पहले गणेश का नाम जरूर लिया जाएगा।
TagsGanesh Ji Ki Kahani, गणपति बप्पा की कहानी, गणेश जी की कहानी, गणेश जी की छोटी सी कहानी, विघ्नहर्ता की कहानी